जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने ताजियों के किये दर्शन
साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
आम्बुआ:- इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम पर ताजियों का निर्माण किया जाता है जिन्हें जब नियत स्थान पर रखा जाता है तो मुस्लिम समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य धर्मों के कई परिवार भी पूजा कर मन्नते उतारते हैं। आम्बुआ कस्बे में प्रतिवर्ष लगभग 5-6 मुस्लिम परिवार जिसमें महरूम सोहराब खां, महरूम इस्माइल खां, महरूम कमालुद्दीन भाई, महरूम ग्यासुद्दीन आदि के परिवार ताजिए बनाते आ रहे हैं इस वर्ष भी इमाम हुसैन की याद में ताजियों का निर्माण किया गया एक ताजिये भारत के नक्शे के आकार का बनाया जाकर दिल में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर वालो का सुंदर चित्र बनाया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा।
इन्हीं ताजियों के दर्शनार्थ जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल आज आम्बुआ आए जहां पर समाज जनों ने गर्मजोशी के साथ उनका इस्तकबाल किया तथा उन्हें फलों से तौला गया। महेश पटेल ने सभी ताजियों पर जाकर फल फूल अर्पित कर देश तथा प्रदेश के साथ अलीराजपुर जिले में अमन शांति की प्रार्थना की। श्री पटेल के साथ सानी मकरानी, अमान पठान वसीम बलोच, इरफान मंसूरी हासिल भाई सिराज, हुसैनी भाई सारीक, फिरोज तथा आम्बुआ के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।