Ad 1

अलीराजपुर ज़िले मैं आज से पीएलए की 4th राउंड ट्रेनिंग की शुरुआत की गईं

अलीराजपुर ज़िले मैं गुरुवार से पीएलए की 4th राउंड ट्रेनिंग की शुरुआत की गईं ट्रेनिंग सेंटर पर प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह जी व ज़िला कलेक्टर श्रीमती सुरभी गुप्ता मैडम व CMHO सर प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ केसी गुप्ता,भी टीकाकरण सत्र स्थल मैं शामिल हुए जहाँ पर पीएलए टीम व उदयगढ़ ब्लॉक की आशा पर्यवेक्षक व सेहत साखियों से कोविड टीकाकरण व पीएलए कार्यक्रम की चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह जी द्वारा सेहत साखियों से चर्चा की व उनके कार्यों की प्रशंसा की व कार्यक्रम की जानकारी ली, 

 

पीएलए कार्यक्रम की जानकारी आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से ज़िला समन्वयक मधुकर जी द्वारा प्रभारी मंत्री जो को बताया गया कि हमारी सभी कार्यकर्ताओं द्वारा समय पर टीकाकरण करवाया गया व साथ ही साथ अपने घर व आसपास व मोहल्ले के लोगो को भी समझाया गया। और टीकाकरण करवाने के लीये प्रेरित किया और टीकाकरण करवाया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी सहभागी 100 % टिकाकरण करवा कर आई हैं। मंत्री जी के द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और इसी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए कहा गया ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |