20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नव निर्मित पोषण वाटिका का लोकापर्ण हुआ
अलीराजपुर जिले के नानपुर सेक्टर द्वारा आज महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मोरासा रोड नानपुर , सागडी फलिया नानपुर, मौरासा ठाकुर फलिया, सेज गांव तिखली बयडी फलिया, खार कुआं रेतकुआ फलिया में जन कल्याण एवम् सुराज अभियान के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नव निर्मित पोषण वाटिका का लोकार्पण एवम् भवन लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रुकमणी घनश्याम माली नानपुर सरपंच सावन सिंह मारू सचिव केसर सिंह महिला बाल विकास आंगनवाड़ी केंद्र पर्यवेक्षक श्री मति कविता बघेल व अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों द्वारा पोषण वाटिका का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम के बाद पर्यवेक्षक द्वारा सभी गर्भवती एवम् धात्री माताओं एवम् कुपोषित बच्चों को पोषण माह अभियान अंतर्गत पोषण ,स्वास्थ्य एवं वृद्धि निगरानी के बारे में जानकारी दी गई ,, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना एवम् लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरण किए गए, महिला एवम् बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिवकली वरवड़े एवम् सहायक संचालक श्री विजय सिंह सोलंकी द्वारा सेम से नॉर्मल श्रेणी में आए बच्चों के माता पिता का सम्मान किया गया, कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत से रोजाना देखभाल कर स्वस्थ किया गया है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं पोषण आहार के बारे में सभी ग्रामीणों को अवगत कराया गया पर्यवेक्षक कविता बघेल ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान मनाया जाता है जिसमें सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम् ए एन एम द्वारा बच्चों को मंगलवार के दिन टीकाकरण भी करवाया गया