पत्रकार संघ के बैनर हटाने को लेकर पत्रकार संघ में भारी आक्रोश
अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत ने ग्राम की खबर लगते ही बौखलाए ग्राम में पत्रकार संघ के लगे बैनर पोस्टर को आचार संहिता के बहाने हटाया जब कि ग्राम के बीचों बिच बिजली के पोल पर आज भी राजनीतिक पोस्टर लगे हुए है जिन्हें आप तस्वीरों में देख सकते है उन्हें यह नही दिखाई देते पत्रकारों में आक्रोश नानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वाणी ने बताया कि 2 दिन पूर्व ग्राम में फैली गंदगी वह स्वास्थ्य विभाग एन एम के भरोसे चल रहा व मुख्य मार्ग का भूमि पूजन सांसद महोदय के द्वारा किया गया था जिसमें लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाने ग्राम पंचायत की पूरी फर्जीवाड़ा कर आम जनता के हित की खबर जैसे जनहित के खबर लगाई गई थी उसके बाद बौखलाई ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने प्रेस क्लब के द्वारा ग्राम में पधारे अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन के पोस्टर लगाए गए थे उन्हें कल शाम को बेवजह निकाले गए हैं
जिसकी शिकायत प्रेस क्लब नानपुर के सदस्यों जनपद सीईओ वह कलेक्टर महोदय को भी अवगत कराया अब ग्राम पंचायत के काले कारनामे व जनहित की खबर लगाने से ग्राम पंचायत समिति ने करोड़ों रुपए के घोटाले ग्राम पंचायत में किए हैं इसकी शिकायत लिखित में की जाएगी यदि पोस्टर नहीं लगाए तो सभी पत्रकार मिलकर धरना देंगे
सचिव केशरसिंह चौहान जनपथ पंचायत सीओ के आदेशानुसार जिले में आचार सहिता लागू होने से जिले में लगे राजनीतिक पोस्टर हटाने के आदेश के तहत लगे पोस्टर हटाये गये है