जोबट उप चुनाव मे ÀIMIM अपना उम्मीदवार करेगी खडा जिला अध्यक्ष TJ चंदेरी ने दि जानकारी
अलीराजपुर जोबट उप चुनाव को लेकर पहले ही टिकट दावेदारी को लेकर घमासान चल रहा है वही कांग्रेस, बीजेपी, निर्दलीय सहित,जयस और अब आल इन्डिया मजलिस AIMIM भी मैदान मे अपना उमीदवार उतारने की तैयारी मे जुटी है पिछले साल से ही जिले मे सक्रीय हुई मजलिस ने पुरे जिले मे अपनी टीम गठित कर काम शुरु करदिया है
आप को बता दे AIMIM के जिला अध्यक्ष तसद्दुकजिया चंदेरी जिसे चुन्नु चंदेरी TJ के नाम से जाना जाता है जो कभी कांग्रेस का अल्पसंख्यक का जाना माना चहरा रहा एक समय तब चंदेरी कांग्रेस के लिये काम करते थे अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ ने चंदेरी से चर्चा की तो बताया की संभावित उम्मीदवार की घोसणा की जाएगी और भारी मतों से जीत भी दर्ज करेगे। इतना ही नही नगरपालिका परिषद मे भी हर वार्ड मे उम्मीद खडे किये जाऐगे।