चन्द्रशेखर आजाद नगर में सयुक्त किसान मोर्चा संघठन ने राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन
जिला अध्यक्ष नवनीत मंडलोई ने लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या को लेकर की दोसीओ को फाँसी पर चडाने की मांग
ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष नवनीत मंडलोई के द्वारा बताया गया कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में किसानों को रौंदकर दिनदहाड़े उनकी बर्बर हत्या की घटना से पूरा देश क्षुब्ध और आक्रोशित है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र “टेनी” के बेटे और उसके गुंडों ने जिस बेखौफ तरीके से घटना को अंजाम दिया वह उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की एक गहरी साजिश दर्शाता है। अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर इस हमले की पृष्ठभूमि तैयार कर चुके थे। यह संयोग नहीं कि उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ डंडे उठाने ,जमानत की परवाह न करने ,जैसे को तैसा जबाब देने जैसे बयान देकर, हिंसा के लिए उकसाने का काम किया है। इन घटनाओं से यह साफ हो जाता है संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा अपने पद का दुरूपयोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा के लिए किया जा रहा है। यह कानून, संविधान और देश के प्रति अपराध है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा ज्ञापन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति से मांग करता है कि :
1. केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दर्ज किया जाए।
2. मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा “मोनू” और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
3. इस वारदात की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराई जाए।
4. संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
5 शहीद परिवारों को 1 करोड़ रुपये और नौकरी के साथ घायलों को 25 लाख का मुआवजा सरकार दे। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।