सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर एवज अली सरकार की महफिल
बाबा का 95 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक 11 नवंबर से प्रारम्भ
अलीराजपुर:- कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत सैयदो सादात हजरत सैयद मीर एवज अली सरकार उर्फ जमालुददीन चिश्ती र.अ. का दो दिवसीय 95 वां उर्से मुबारक 11 नवंबर को हो रहा है। इस द्वौरान संदल-चादर का विशाल जुलुस निकाला जाएगा। इस अवसर पर सुफियाना और निस्बती कलामो से मीर एवज अली सरकार की मेहफिल भी सजेगी। रात्री को (मेहफिले शमां) कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया गया है। जिसमे प्रसिद्ध फनकार जुनेद सुलतानी शिकरत कर अपने मशहुर कलाम पेश करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे श्रद्वालुगंण शिरकत करेंगे।
संदल-चादर जुलुस के साथ निकलेगा
आस्ताना हौज शरीफ उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहसीन मियां एवं अध्यक्ष शाहनवाज निज़ामी , ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी मीर एवज अली सरकार का उर्स हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दो दिवसिय उर्स का आगाज 11 नवम्बर गुरुवार को संदल-चादर के साथ शुरु होंगा। जामा मस्जिद चैक से दोपहर 4 बजे संदल-चादर का जुलुस जामा मस्जिद चोक निकाला जाएंगा। आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। वहि रात्री को स्थानिय जामा मस्जिद चौक पर (महफिले शमां) कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। जिसमे देश के मश्हुर फनकार जुनेद सुल्तानी अपने निस्बती एवं सुफियाना कलाम पेश करेंगें।
12 नवंबर शुक्रवार सुबह 11ः30 बजे आमजनो को सामुहिक रुप से न्याज प्रसादी वितरित की जाएंगी। उर्स की जेरे सरपरस्ती शहर काजी सैयद अफजल मियां एवं जेरे निगरानी सैयद आरीफ मियां, सैयद हनिफ मियां, सैयद जमालुदीन बाबा, सैयद अशफाक मियां करेंगे। उर्स कमेटी के सदस्यो ने आमजनो से उर्स मे तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।)