Ad 1

अतिथि शिक्षिका ने किटनाशक दवाई पिकर जीवन लीला समाप्त की

अलीराजपुर जिले के अतिथि शिक्षकों ने फिर एक अतिथि शिक्षिका को खो दिया। एक अतिथि शिक्षिका ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश भूरिया ने बताया हमारे जिले की एक अतिथि शिक्षिका गांव कवटु की निवासी कैल बाई पिता समरिया भयडिया वर्ग 3 में पटेल फलिया की प्राथमिक विद्यालय में सेवाएं देते आ रही थी। लेकिन अस्थाई नौकरी कम वेतन व घर ग्रहस्ती चलाने से परेशान होकर अपना जीवन किटनाशक दवाई पिकर समाप्त कर लिया। हम शासन से पुनः मांग करते हैं की हम अतिथि शिक्षकों के भविष्य की चिंता भी करें ताकी बुढ़े मां बाप के सहारे देने वाले अतिथि शिक्षक रोज आत्म हत्या करने से रूक जाए।

शासन से न्युज के माध्यम से पुनः मांग करते हैं की हम अतिथि शिक्षकों के भविष्य की चिंता भी कर ताकी बुड़े मा बाप के सहारे देने वाले अतिथि शिक्षक रोज आत्म हत्या करने से रुक जाए आज भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है शासन उस बात को समझे वर्ग 3 को 3 हजार देने के बदले 3500, चर्ग 2को 7 के बदले 5500 वर्ग 1को के बदले 7500 दिया गया है। फिर अतिथि शिक्षक कहा से परिवार चलाएंगे हम को 50 हजार 80 हजार वेतन नहीं लेते है अगर इतना नेतन हमें देते तो हम शाली में गरिब बच्चों को हर माह 2-2 हजार का दान करते इसलिए हमें हमारा हक दे जिले के समस्त अतिथि शिक्षक परिवार की और से शिक्षिका केल बाई की आत्मा को शांति मिले ऐसी कामना के साथ ॐ शांति प्रदान करे।जिला अध्यक्ष महेश भुरिया, जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा आजम चौहान, भीका गणावा, कैलाश मंडलोई, हरसिंग भिड़े, अंजु वर्मा, प्रेमलता चौहान,

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |