Ad 1

अलीराजपुर नगर सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया

अलीराजपुर- पुलिस थाना कोतवाली पर एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर द्वारा शांति समिति के सक्रिय सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सक्रिय सदस्यों का गठन किया गया।।इस मौके पर एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने नगर समिति के सदस्यों को बताया कि समिति के प्रत्येक सदस्यों का परिचय कार्ड बनाए जाएंगे।इस दौरान सदस्यों को जॉकेट,केप,सिटी,एवं अन्य सामग्री भी वितरित की गई। जिससे समिति संगठन की पहचान दिख सके।थाना प्रभारी तरोले ने बताया कि ऑनलाइन समिति सदस्यों का पंजीयन भी किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा सहित अन्य कई बातों पर बैठक में चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने बताया की नगर समिति बनाने के पीछे शासन की मंशा यही है कि नगर सुरक्षा समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। नगर में होने वाली हर एक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलेगी। इससे जहां एक तरफ पुलिस का अपना नेटवर्क रहेगा। वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई कर सकेगी। इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने व बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने, समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर उस पर अमल करना भी सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक के दौरान नगर समिति सदस्य एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर द्वारा बताया गया कि। समिति के सभी सक्रिय सदस्य अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए ओर अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ शांति बनाए रखने में मदद करे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |