Ad 1

भील सेना संगठन ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा

कार्यवाही नही होने पर भील सेना संगठन अवैध शराब वाहन कों पकड़ कर पुलिस एवं प्रशासन के सुपुर्द करेंगे

सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में कार्यकता कलेक्टर ऑफिस जा कर जा कर अवैध शराब को लेकर ज्ञापन सोपा

अलिराजपुर जिले के आदिवासी बाहूल्य जिला है जहां 90 प्रतिशत आदिवासी समाज के लोग निवास करते है, शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में पिछडा हुआ जिला है अभी देश में अलीराजपुर जिला गरीबी में भी सबसे पिछडा जिला घोषित हुआ है लेकिन अवेध शराब के गढ के रूप में इस जिले को नंबर वन बना दिया है करोडो रूपये के ठेके इस अलीराजपुर जिले में होते है क्योकि गुजरात पास मे है। जहां शराब का ठेका लेकर ठेकेदारों करोडो से अरबों रूपये कमा सके।

अलीराजपुर जिले में शराब ठेकेदार के द्वारा जिले सहित पडोसी राज्य गुजरात में शराब अवैध शराब जोरो पर सप्लाई कि जा रही जिससे रोकने के लिये आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जबसे जिले में आबाकार आयुक्त ब्रजेश कोरीजी पदस्थ हुये है तब से लेकर आज दिनांक तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही कि गई है। जिसका फायदा उठाकर जिले में शराब माफिया एक तरफा नकली एवं अमानक मापदण्ड शराब का कारोबार हो रहा है। रोजना रात्री में जिले से गुजरात की ओर गाडीयों से एवं महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ नर्मदा की बौट से शराब सप्लाई हो रही है। हाल ही में दो दिन पहले गुजरात के दाहोद जिले में गुजरात पुलिस ने 10 अवैध शराब की गाडीया पकडी है। जिसमें मध्यप्रदेश के बड़े शराब माफिया का नाम सामने आया है। महोदय, पूर्व में जिले के सोरवा थाने मे भी अवैध शराब पकडी गई थी।

उसमें भी आलीराजपुर के कुछ ठेकेदारों का नाम आया था लेकिन आज तक उन पर कोई कार्यवाही नही हुई है। जिला मुख्यालय सहित पुरे जिले में होठलों और ढाबो पर अवैध नकली शराब बीक रही है। जिसके चलते आये दिन शराब के नशे में घटनाये घट रही है। अभी चार से पॉच माहिनो में अलीराजपुर जिले में लुट पाट, मर्डर, छेडकानी जैसी घटनाये शराब के नशे में घट रही है।

ज्ञापन का वचन नेहरू बघेल द्वारा किया गया।
यह उपस्थित रहे:-

महेश बामनिया, सुबला चोंगड,आतिश पचाया, प्रताप क्लेश, रविन्द्र कनेश, प्रकाश गिराला, धन सिंह गिराला, दिलीप कटारिया, राजेश कटारिया, धर्मेंद्र अजनार, पर्वत बामनिया, राधू सिंह मेहरा, अर्पित कटारिया आदि उपस्थित रहे

रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |