Ad 1

जिले से दूसरे युवा को यूट्यूब से मिला सिल्वर प्ले बटन अवार्ड, इनके चैनल एक लाख सब्सक्राइबर हुए, 1 करोड़ से अधिक व्यूज

आदिवासी बाहुल्य जिला अलिराजपुर के छोटे से गाँव नानपुर से 3 km दूर मोरासा के रहने वाले युवक राजू मण्डलोई ने 3 साल पहले एक यूट्यूब कि आईडी MBR MANDLOI MORASA चेनल बना कर लगातार आदिवासी शादी के वीडियो रीतिरिवाज और आदिवासी समुदाय जनजागृति को लेकर वीडियो बना कर यूट्यूब पे अपलोड करते थे ओर उनके सब्स्क्राइब 1 लाख से ज्यादा हो चुके है और यूट्यूब टीम की और से मिला सिल्वर प्ले बटन अवार्ड

राजू मण्डलोई ने बताया है कि जब शुरआत में वीडियो बनाता था तब मुझे लोग हस्ते थे वीडियो बनाने से रोकते थे लेकिन धीरे धीरे आदिवासी गाना ,आदिवासी रीतिरिवाज शादी के गीत और अन्य आदिवासी रीतिरिवाज के वीडियो बहुत ही ज्यादा वाइरल हुए तब से मुझे सभी का साथ मिलने लगा । में चाहता हु हमारी रीतिरिवाज और संस्क्रति ख़त्म हो रही है तो हमे किसी भी प्लेटफार्म से हमे समाज में जनजागृति करना आवश्यक समझा।।

इसके चलते यूट्यूब ने अवार्ड दिया है। यूट्यूब पर इनकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनके एक वीडियो भोले को एक करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं।अपने वीडियो में क्षेत्र के प्रमुख स्थानों व प्रतिभाओं को भी मौका

यूट्यूब चैनल पर अन्य टैलेंट को भी मौका देते है। इनमें बाल कलाकार तक शामिल हैं। इनका कहना है कि जब हमें पता चलता है कि कोई युवा डांस या सिंगिंग में प्रतिभा रखता है तो उसे भी मौका देते है। आगामी दिनों में म्यूजिक स्टूडियो भी शुरू करने वाले हैं जहां कई अन्य को मंच मिल पाएगा। भारत सिंह मौर्य ने बताया है कि सभी समुदाय की रीतिरिवाज फिल्म मूवी पत्रकार के माध्यम से दिखाया जाता है लेकिन आदिवासी समुदाय की रीतिरिवाज कोई नही दिखा रहा था।

जब आदिवासी समुदाय के पढ़े लिखे युवा ने युवा ने मंथन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति का संरक्षण और राष्ट्रिय स्तर तक पहुचाने वाले कोई नही है तो समाज के युवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आदिवासी की संस्क्रति और रीतिरिवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने का कर रहे हे ।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |