Ad 1

विगत दिवस खट्टाली में हुई चोरी का पर्दाफाश आरोपी से चोरी का माल हुआ बरामद

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि विगत दिवस थाना जोबट क्षेत्रान्‍तर्गत 31 मार्च 2022 को ग्राम छोटी खट्टाली के हीरू डुडवे ने थानें पर सूचना दी, उसके घर के पीछे की दीवार से अज्ञात बदमाश घर के अन्‍दर घुसकर 1 किलो चांदी के जेवरात, 40 हजार रू, नगद एवं कपडे, आधार कार्ड चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक 157/2022, धारा 380 भादवि का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। 

उक्‍त चोरी की बडी वारदात को पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्‍व में टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा उक्‍त घटना के संबंध में लगातार प्रयास जारी रखे तथा अपने मुखबीर तंत्र से भी समन्‍वय बनाये रखा, जिसके परिणामस्‍वरूप पुलिस टीम को पता चला कि, ग्राम छोटी खट्टाली निवासी माधु पिता नवलसिंह डुडवे एवं दिलीप पिता नुरला, निवासी ग्राम चमारबेगडा द्वारा चोरी छुपे चांदी बेचने की बात कर रहे हैं, जिस पर जोबट पुलिस टीम के द्वारा माधु व दिलीप को घेराबन्‍दी कर सख्‍ती से पूछताछ करनें पर इनके द्वारा स्‍वीकार किया गया कि हीरू डुडवे के घर में घुसकर इनके द्वारा चोरी कि गई थी। दोनों आरोपियों से इनके द्वारा चुराई गये 01 किलो चांदी के जेवरात एवं नगदी 30 हजार रू0 विधिवत जप्‍त किये गये।

उक्‍त चोरी के आरोपियों की धरपकड में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सौलंकी के अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों में चौकी प्रभारी खट्टाली उनि रणजीतसिंह मकवाना, सउनि सुरेन्‍द्रसिंह सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, प्रआर दिलीप, सैनिक संजय, सैनिक वीरेन्‍द्र का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने चोरी की वारदात को ज्ञात करनें के लिये जोबट पुलिस टीम को बधाई देकर विधिसम्‍मत पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |