Ad 1

नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष प्रेरक व्याख्यान का आयोजन

नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में आज दिनांक 31 मई 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एडवोकेट श्री सुधीर जैन रहे ,श्री जैन ने उद्बोधन में कहा की तंबाकू एक धीमा जहर है तंबाकू की गिरफ्त में वर्तमान देश के करीब 25 करोड़ से अधिक युवा अपने जीवन को अनिश्चितता की ओर ले जा रहे हैं । देश में प्रतिदिन 500 करोड़ से अधिक रुपए तंबाकू से बने पदार्थों जैसे गुटखा, जर्दा ,सिंगार, बीड़ी सिगरेट की खरीदी में अपव्यय हो जाते है 

उक्त सारगर्भित उद्बोधन विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्री सुधीर जैन ने मंगलवार नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर प्रेरित करते हुए कहे ।

प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मुकेश अजनार, प्रो. राजेश बारिया, प्रो. सायसिंह अवास्या, प्रो. कविता चौहान कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालनकर्ता प्रो. विशाल देवड़ा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

मुख्य अतिथि वक्ता श्री जैन ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि इससे व्यक्ति चेतना शून्य हो जाता है साथ ही शरीर के महत्वपूर्ण अंशों के नष्ट होने का खतरा बना रहता है साथ ही गंभीरतम बीमारियां जैसे कैंसर, ब्लड प्रेशर, हार्ड अटैक, किडनी, लिवर की खराबया जैसी बीमारियां व्यक्ति को जकड़ लेती है। तंबाकू के सेवन से व्यक्ति का शारीरिक मानसिक आर्थिक पारिवारिक सामाजिक व राष्ट्रीय हर स्तर पर क्षति होती है जिसकी आजीवन भरपाई नहीं हो सकती है अतः इससे सदैव दूर रहे।

कार्यक्रम में श्री जैन द्वारा समस्त मौजूद विद्यार्थी छात्र छात्राओं को तंबाकू से जुड़े उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ व संकल्प भी दिलवाया।

प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विशाल देवड़ा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताकर तंबाकू निषेध दिवस आयोजन की चर्चा की ।

आभार प्रो. सायसिंह अवस्या द्वारा किया गया ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |