लोागों को दी समझाइश:पुलिस ने यातायात जागरूकता लाने के लिए चलाया अभियान
यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना यातायात की टीम द्वारा वाहन दुर्घटना रोकने हेतु समझाइश दी
आलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशानुसार दिनांक 18-06-22 को यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना यातायात की टीम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर मैं बस ,ट्रक, तूफान ,ऑटो रिक्शा आदि के वाहन चालक परिचालक व वाहन मालिक के साथ सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें वाहन दुर्घटना रोकने हेतु समझाइश दी एवं गुड सेमीरिटर्न योजना के बारे में जानकारी दें साथ ही नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई एवं पीजी कॉलेज अलीराजपुर के छात्र-छात्राओं के साथ भी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया एवं दुर्घटना से बचने के उपाय बताये।
बोरकुआं के शासकीय स्कूल में भी बच्चों के साथ एक सेमिनार आयोजित
ग्रामीण क्षेत्र बोरकुआं के शासकीय स्कूल में भी बच्चों के साथ एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं एवं अध्यापको को सड़क दुर्घटना, यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के संबंध में पावर पांईट प्रजेन्टेशन, लघु फिल्म के माध्यम से बताया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, नाबालिगों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी प्रदाय किया गया।
मुख्य मार्गो व चौराहों पर यातायात की टीम ने जागरूक किया
जिला अलीराजपुर के मुख्य मार्गो व चौराहों पर यातायात की टीम द्वारा पंपलेट एवं लाउड हैलर के माध्यम से आने जाने वाले वाहन चालकों व आमजन को यातायात के नियम के प्रति जागरूक किया गया