हादसों को न्योता देते खुले चेम्बर, नगरपालिका कर रहि है बड़े हादसे का इन्तजार
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
राहगीरो के लिए आफत बने चेम्बर्स, जिम्मेदार अधिकारी दे ध्यान
जोबट नगरपालिका परिषद की अनदेखी का खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है हिकारत के बाद भी नहीं जागा विभाग नगर पंचायत नहीं कर रही है मरम्मत हर दिन हो रही है एक नई समस्या वार्ड क्रमांक 3 और वार्ड क्रमांक 4 गांधी चौक जोबट में नगर परिषद द्वारा लापरवाही साफ नजर आ रही है आप तस्वीर में साफ देख सकते हो बीते 15 दिनों से वाटर टैंक का ढक्कन छतिग्रस्त हो जाने के कारण नगर वासियों को हो रही परेशानी 15 दिनों के भीतर छह से आठ गाड़ियों में हुआ भारी नुकसान सड़क पर चलने वाले पैदल चलने वाले नागरिकों को भी हो रही है समस्या इसी तरीके से विभाग द्वारा लापरवाही की गई तो हो सकता है कोई बड़ा बारीस का समय होने से बच्चे या बड़े के गिरने से जान जाने का खतरा मंडरा रहा है जानहानी का नुकसान होने पर नगर पंचायत जिम्मेदार रहेगा।
आखिर क्यों अंदेखा किया जा रहा है क्या नगर वासियों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है या फिर जानकर भी अंजान बनने को ढोंग किया जा रहा है। यदि समय रहते शिकायत का निराकरण नहीं होता है तो वार्ड वासियों का कहना है सी एम् हेल्पलाइन मैं सिकायत की जाएगी।