अलीराजपुर/सोण्डवा:- दिनाँक 21/6/2022 को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस गार्डन में करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया l उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया और कहा कि निरोग शरीर के लिए यह बहुत जरूरी है l प्रधानमंत्री महोदय ने कहा कि आज विश्व के हर कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है l यह जीवन का आधार बन गया है l आगे उन्होंने कहा कि हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें रिलैक्स कर देता है, हमारी प्रोडक्टीविटी बढ़ा देता है l इसलिए, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है l हमें योग को जानना भी है, हमें योग को जीना भी है. हमें योग को पाना भी है, हमें योग को अपनाना भी है l
इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री निवास स्थित पंडाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यर्थियो को संबोधित किया और योगाभ्यास किया l मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोज अपने लिए 45 मिनट का समय निकालें। योग का मतलब शरीर का व्यायाम नहीं है, बल्कि मन, बुद्धि, तन आदि का शुद्धिकरण है।
शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र तिवारी के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित उक्त दोनों कार्यक्रमो का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर पर दिखाया गया l साथ ही विद्यार्थियो एवं सभी प्राध्यापकों द्वारा योगाभ्यास भी किया गया l उक्त कार्यक्रम का संचालन आजादी के अमृत महोत्सव प्रभारी प्रोफेसर विशाल देवड़ा द्वारा किया गया l आभार क्रीडा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे द्वारा किया गया l