चंद्रशेखर आजाद नगर के पंचायत बडा खुटाजा में कांग्रेस के कद्दावर नेता को मिली सरपंच चुनाव में हार
अखलाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
रमन चौहान की पत्नी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
ग्राम जवानिया से नरसिंग भुरिया ने एक तरफा जीत अपने नाम की
चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बड़ा खुटाजा जा में ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आए जिसमें कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हरीश भाबर को रमन चौहान की पत्नी ने पराजित किया। वही दूसरी ओर सरल स्वभावी नरसिंग भुरिया ने भी अपनी जीत दर्ज की व ग्राम की जनता का आभार व्यक्त किया।