अलीराजपुर नगर की ऐसी भी आंगनबाड़ी है। जो दूर होने व बीच मे नदी होने पर माता पिता बच्चों को भेजने में डरते है। जानिये कहा है और कोनसे वार्ड में खास खबर में
आलीराजपुर:- सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बच्चों के पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र नजदीक नहीं होने से नौनिहालों का पढ़ना दुश्वार हो गया है. अलीराजपुर नगर की वार्ड 02 के रहने वाले बच्चे आंगनवाड़ी मोहल्ले से काफी दूरी पर है। साथ ही बीच मे नदी होने से माता पिता नही भेज पा रहे। दूर होने के कारण बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं. यदि इस केंद्र को मोहल्ले में लगाया जाये तो बच्चों के लिए आसान है।
मोहल्लेवासियों ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए सरकार को आंगनवाड़ी केंद्र को नजदीक लाने की जरुरत है. बच्चों की सुविधा के लिए सरकार ध्यान दे।वार्ड 02 के बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र की शिक्षा से वंचित हो रहे है। विद्यालय पूर्व शिक्षा का लाभ आंगनवाड़ी केन्द्र पर दिया जाता है लेकिन अफसोस की बात है कि इस वार्ड नं 02 के बच्चो को यह सब आज तक नसीब नहीं हुआ है.. जब इस कि शिकायत हमारे संवाददाता के पास आई तो देखा गया आंगनबाड़ी मार्ग पूरा छतिग्रस्त है। साथ ही पुल भी छतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर वाहन भी बड़ी मुश्किल से जाते है। बारिश के मौसम में इस मार्ग में पैदल भी चलना मुश्किल है।
ऐसी स्थिति में बच्चों की जान कौन जोखिम में डालेगा। भविष्य में अगर कोई ऐसी घटना घटती इसका जिम्मेदार कौन रहेगा। प्रशासन, या आंगनबाड़ी के अधिकारी , अब ये देखना हैं अधिकारी बच्चों के लिए मोहल्ले में आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू करते हैं या नही या बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर मोहल्ले से दूर सुनसान जगह जाने में मजबूर। मोहल्लेवासियों का कहना है आंगनबाड़ी वार्ड में लगाई जाये। जिस्से बच्चों को दूर नही जाना पड़े। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।