कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने, पुलिस कप्तान के साथ मतदान केन्द्र का जायजा लिया
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट/बड़ी खट्टाली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने जोबट जनपद क्षेत्र के बड़ी खट्टाली मतदान केन्द्रों का निरिक्षण कर मतदान केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराए जाने के निर्देश दिए वही बडी खट्टाली, चमारबेगडा, कंदा सहित अन्य क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। मतदान केन्द्र निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर धुप से बचने हेतु व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर विद्युत, आकस्मिक स्थिति हेतु विद्युत सहित आयोग के दिशा निर्देश नुसार मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर क्रियाशील शौचालय, पानी की व्यवस्था आदि उक्त व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिष्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्हांने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों से निर्धारित दूरी पर ही एजेन्ट बैठे, मतदान केन्द्र के अंदर किसी के पास भी मोबाइल नहीं हो । इस अवसर पर एसडीएम जोबट डीएन सिंह, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएन राठौर सहित अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
वहि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने हेतु निर्देशित किया।