सोंडवा महाविद्यालय में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन तथा कक्षाओं का प्रारम्भ
इस सत्र से महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम बी. कॉम., बी. ए. कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं बी. एससी.कंप्यूटर साइंस का शुभारंभ
नवीन शासकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 में प्रवेशित बी.ए.,बी. एस सी.,बी. कॉम., बी. ए. कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं बी. एससी.कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में दिनांक 01/07/2022से 09/07/2022 तक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी कक्षाओं का संचालन प्रातः 11 बजे से हो रहा हैं। इंडक्शन कार्यक्रम में स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों जैसे अकादमिक संरचना, मुख्य, गौण,वैकल्पिक एवं व्यवसायिक विषयों सहित प्रशिक्षुता, शिक्षुता, परियोजना कार्य, सामुदायिक जुड़ाव इत्यादि तथा शासन की विभिन्न हितग्राही योजनाओं व महाविद्यालय में संचालित परंपरागत पाठ्यक्रम जैसे बी ए, बी एससी जीव विज्ञान व गणित के साथ- साथ नवीन प्रारंभ किए गए पाठ्यक्रमों बी ए कंप्यूटर एप्लीकेशन, बी कॉम एवं बी एससी कंप्यूटर साइंस से अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ ही बी. ए. तथा बी. एस.सी तृतीय वर्ष की कक्षाएं एक जुलाई से प्रारंभ हो चुकी हैं। तृतीय वर्ष की कक्षाएं टाइम टेबल अनुसार संचालित हो रही हैं।