Ad 1

भगवान श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव

रविवार को होगी भजन संध्या, भव्यातिभव्य फुल बंगला के दर्शन, मनाया जाएगा आम्र उत्सव

भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा सोमवार 4 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी, भगवान करेंगे नगर भ्रमण, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल, तैयारियों में जुटे

अलीराजपुर:- भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन 4 जुलाई सोमवार को शहर में रखा गया है। रथयात्रा अनन्त विभूषित श्रीमद् जगद्गुरू रामानुजाचार्य श्रीवत्स पीठाधीपति श्री श्री 1008 स्वामीजी वेंकटेशाचार्यजी महाराज गादीपति श्री वत्समठ-चांदोद, जिला बडौदा के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रही है। इससे पूर्व रविवार को रामदास हनुमान मंडल द्वारा श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर प्रांगण में रात्रि 8 बजे से सुमधुर संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान श्री लक्ष्मी नृसिंह लक्ष्मी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भव्यातिभव्य फुल बंगला सजाया जाएगा जिसके दर्शन श्रद्धालु शाम 7 बजे से कर सकेंगे। इस दौरान आम्र उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें आम की विभिन्न किस्मों के 108 किलो का भोग लगाया जाएगा। आम्र उत्सव के भोग की प्रसादी का वितरण भजन संध्या के दौरान किया जाएगा। श्रद्धालु भगवान को आम का भोग लगाने के लिए आम लेकर पहुंचेंगे। 

उल्लेखनीय है कि रथयात्रा महोत्सव के लिए श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर प्रांगण में सम्पूर्ण हिन्दु समाज की बैठक का आयोजन दो बार हो चुका है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेडिया ने बताया की रथयात्रा की शुरूआत सांसद महोदय गुमानसिंह डामोर, विधायक मुकेश पटेल, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक, मनोजसिंह सहित अन्य अतिथिगण रथ के आगे झाडू निकालकर आरती करेंगे। रथयात्रा सोमवार को दोपहर 3 बजे से बैंडबाजा, डीजे, रथ, भजन कीर्तन करती हुई मण्डलियों के साथ श्री लक्ष्मी नृसिंह प्रांगण से शुरू होगी। रथ में भगवान श्री जगन्ननाथजी, सुभ्रदा एवं बलभद्र विराजेंगे। रथ के अग्र भाग में स्वामी श्री वेंकटेशाचार्यजी महाराज रहेंगे। पोस्ट आॅफिस चौराहा, रामदेव मन्दिर, वाणी मोहल्ला, पोस्ट आॅफिस, एमजी रोड़, हाटगली, रणछोड़राय मन्दिर मार्ग, बस स्टैंड, एमजी रोड़ होते हुए श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर प्रांगण में शाम 7ः30 बजे पहुंचेगी। पश्चात मन्दिर प्रांगण पर भगवान श्री जगन्नाथजी, बलभद्र और सुभद्रा की महाआरती होगी। इसके बाद स्वामी श्री वेंकटेशाचार्यजी के आशीर्वचन होंगे व महाप्रसादी का वितरण होगा।

श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति राधेश्याम माहेश्वरी (डी साहब), कृष्णकान्त मंत्री, मदनलाल माहेश्वरी और विरेन्द्र वाणी ने बताया कि रथयात्रा में सभी पुरूष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं लाल परिधान धारण कर शामिल होंगे। करके आयेगी। उन्होने बताया कि रथ निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है, रथ का निर्माण करने में राहुल सिलाका एवं उनके सहयोगी जुटे हुए है। रथयात्रा के दौरान विभिन्न समाजों और गणमान्य नागरिकों द्वारा जगह-जगह स्वागत व तोरण द्वार बनाये जाएंगे व गुलाब के फुलों व पंखुडियो से रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। कई सामाजिक संगठनों व समाज द्वारा रथयात्रा के मार्ग पर जलपान की व्यवस्था की जाएगी। सम्पूर्ण हिन्दू समाज बारी-बारी से रथ को खीचेंगा। रथ यात्रा में आलीराजपुर के अलावा आम्बुआ, भाभरा, दाहोद, जोबट, बाग, नानपुर, कुक्षी, छोटाउदयपुर, इन्दौर, खट्टाली, बडौदा, डही सहित अनेक स्थानों से भक्तगण शामिल होंगे। रथयात्रा के आयोजक माहेश्वरी समाज, ब्राम्हण समाज, राठौड़ समाज, आदिवासी समाज, जैन समाज, हरसोला वणिक समाज, राजपुत (असाड़ा) समाज, वाणी समाज, स्वर्णकार समाज, दशा वैष्णव समाज, माली समाज, प्रजापत समाज, सेन समाज, धोबी समाज, देववंशीय (लोहार सुतार) समाज, कुमरावत समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, परिहार समाज, वाल्मिकी समाज एवं समस्त हिन्दु समाजगण है। हिन्दु समाज के सभी व्यापारीगण अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान व आॅफिस सोमवार दोपहर 2 बजे से बंद रखकर रथयात्रा में शामिल होंगे। श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर समिति व संपूर्ण हिंदु समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से रथयात्रा सहित सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |