वालपुर के ग्राम गुनेरी में आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर/आजादनगर:- देश में एक ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बने देश के आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए और अलीराजपुर क्षेत्र का विकास समुचित तरीके से हो सके इसके लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया और जिला सचिव राकेश के निर्देशन में जिले में आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान चलाया चला रही है। उसी कड़ी में शुक्रवार को वालपुर के गुनेरी में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे आम आदमी पार्टी यूथ विंग अध्यक्ष अलीराजपुर सुमसिंग रावत और जिला प्रवक्ता राडिया पड़ियार और हीरला चौहान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई गई जिसमे गुनेरी के नरपत भाई ,राकेश भाई ,कालूसिंह ,सुरेश रावत,और भोरदिया से सुरेश भाई ,रवि भाई ,महेश भाई ,बड़ी हथिवी से सुरेश भाई ,कदम भाई जितेंद्र भाई , साकड़ी से केसर सोलंकी ,भांचचिड़ी से लातू नरगावा ,राकेश नरगावा , छोटी कोयलाबयदी से अजय चौहान ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।