Ad2
Banner1

कार्यभार ग्रहण करते ही, नवनिर्वाचित बबीता भूपेंद्र रावत ने विकास को लेकर अपनी पहली प्राथमिकता बताया

साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻

कार्यभार ग्रहण करने पर समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

आंबुआ ग्राम छोटा ईटारा पंचायत में नवनिर्वाचित, बबीता भूपेंद्र रावत सरपंच द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। उसके पूर्व उपस्थित पंचों तथा उप सरपंच को पटवारी महेश कुमार जमरा द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यभार ग्रहण करने पर समर्थकों ने मिठाई बांटी। सरपंच उपसरपंच व पंच द्वारा शपथ ली गई।

बबीता भूपेंद्र रावत ने विकास को लेकर अपनी पहली प्राथमिकता बताया

शपथ ग्रहण करते ही उन्होंने गांव के विकास को लेकर पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा की स्वच्छता, पानी और विशेषकर आमजन की मूलभूत सुविधाए है उसी को लेकर जल्द से जल्द इन कार्यो को पूर्ण कर ग्रामीण को हो रही परेशानियों को दूर करेंगे। आप लोगों ने अपना मत देकर हम पर जो विश्वास जताया है उस मैं आभार मानती हूं ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच सुनील रावत पंच गण के द्वारा पंचायत भवन पर शपथ दिलवाई गई शपथ मैं सरपंच बबीता भूपेंद्र रावत ने कहा मैं बिना भेदभाव से कार्य करूंगा पानी सड़क बिजली जैसी मूलभूत सुविधाए हर ग्रामीण को पहुंचेगी यहां मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी आपको सरकार की हर योजनाओ का लाभ दिया जाएगा, भूपेंद्र रावत ने कहा हम सब मिलकर गांव का विकास करेंगे आवास योजना हर जरूरतमंदों को इसका लाभ दिया जाएगा और जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्राम छोटा ईटारा के ग्रामीण को इसका पूरा लाभ दिया जाएगा। सचिव प्रेम सिंह सोलंकी उपसरपंच सुनील रावत ग्राम उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |