बाबा देव स्थल में पौधारोपण कर मनाया आदिवासी दिवस
हम आदिवासियों में एकता स्थापित कर रहा है विश्व आदिवासी दिवस- संदीप वास्कले
आलीराजपुर:- जिलेभर में की तरह ग्राम थोड़सिंधी में भी विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां ग्राम वासियों द्वारा यह कार्यक्रम गांव के प्रमुख देव बाबा देव स्थल में आयोजित किया गया था। जहां पर बाबा देव का आदिवासी परंपरा अनुसार पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ हुआ। तत्पश्चात मौजूद ग्राम वासियों को गांव के वरिष्ठ जन व पटेल द्वारा यूएनओ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस एवं गांव के प्रमुख देव बाबा देव के बारे में अवगत कराया। साथ ही देव स्थल में पौधारोपण किया।
देव स्थल में पौधारोपण कर प्रकृति वादी होने का दिया संदेश
आदिवासी समाज हमेशा से ही प्रकृति की रक्षा और उसकी पूजा करते आया हैं। उनका जीवन प्रकृति पर ही निर्भर रहता है। इसी बात का संदेश देते हुए विश्व आदिवासी दिवस के इस कार्यक्रम में मौजूद ग्राम वासियों द्वारा बाबा देव स्थल में पौधारोपण कर प्रकृतिवादी होने का संदेश दिया। साथ ही गांव के लोगों को हर घर पौधारोपण करने का आह्वान किया।
हम आदिवासियों में एकता स्थापित कर रहा है विश्व आदिवासी दिवस- सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वास्कले
आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वास्कले ने कहा कि यूएनओ द्वारा विश्व भर के आदिवासियों की चिंता करते हुए हम आदिवासियों को अपना दिवस मनाने का अवसर दिया है। इसीलिए हम सभी आदिवासी भाइयों-बहनों को पार्टी-पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर के समाज हित में समाज को संगठित करने के लिए,समाज में जन जागरूकता लाने के लिए, समाज के अधिकारों को अवगत कराने के लिए हम प्रकृति वादियों को यह दिवस बड़े गौरव के साथ मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में गांव के पटेल एवं वरिष्ठ जन रहे उपस्थित
आयोजित कार्यक्रम में गांव के प्रमुख रामसिंह पटेल, कालिया पटेल, सीकदार पटेल,जगला पटेल, गिल्दार वास्कले, इकराम वास्कले, वेरसिंह वास्कले,दरियाव, राजू ,दिनेश, जितेन, भारत चमेलका,करमसिंह रावत, सुरलिया रावत,वेस्ता देवड़ा, गोविंद ओहरिया,पीरला तोमर,बहादुरसिंह चमेलका आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।