Ad 1

सर्वधर्म तिरंगा यात्रा निकाली गई बाइक रैली के रूप में डीजे की धुन पर

अलीराजपुर उदयगढ़ ग्राम पंचायत उदयगढ़ के प्रांगण में सभी दूर के बाइक पर तिरंगा रैली मैं भाग लेने दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों से सर्वधर्म के नागरिक उपस्थित हुए आजादी के 75 व अमृत महोत्सव एवं हर घर-तिरंगा अभियान के तहत डीजे की धुन पर सर्वधर्म ने बाइक पर तिरंगा रैली निकाली गई इसमें युवा नेता विशाल रावत हमारे प्रिय नेता मांगीलाल जी चौहान राजू जी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सोनी धन्ना लाल जी राठौर अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष खलील मंसूरी जी मुस्लिम समाज के सदर कयूम खान पठान इब्राहिम जी सैफी भाई हुजैफा भाई हुसैनी मोहम्मदी पान सिंह भाई विशाल पवार चेतन राठौड़ धर्मेंद्र राठौर नरेंद्र राठौड़ केरम भाई भंवर कुवा सरपंच चंद्र सिंह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया लाल जी मनीष भावसार जी राकेश राठौड़ जी आसिफ हुसैन शेख उदयगढ़ थाना से टीआई साहब समस्त पुलिस स्टाफ सहित सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया जो देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे तिरंगा यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती है तुम्हें ग्राम पंचायत प्रांगण में पहुंची जहां पर यात्रा का समापन किया नवनिर्वाचित सरपंच ने सभी धर्म के लोगों से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर वर पर अधिक से अधिक संख्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया यात्रा की तैयारी को लेकर सरपंच प्रतिनिधि एवं मांगीलाल जी चौहान के विशेष आग्रह पर सर्वधर्म संपूर्ण ग्राम में घर-घर जाकर सम्मिलित होने के लिए आग्रह करते रहे

 

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |