Ad 1

विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई को आज्ञात लोगों ने जान से मारने की दि धमकी , पुलिस को दिया आवेदन कार्यवाही करने की मांग

बाईक सवार अज्ञात 3 लोगो द्वारा घर के बाहर गाली ग्लोच व जान से मारने की धमकी

आलीराजपुर थाने से मात्र दो सो मीटर की दूरी पर पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे वाली गली में कल रात 23 अगस्त .11 40 से 11-50 बजे के तकरीबन एक बाइक पर सवार 3 अज्ञात शख्स मेरे घर के बाहर से निकलते हुए मेरा नाम तरुण मंडलोई लेकर सर्वप्रथम मुझे अपशब्द गाली देते है ओर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए तेज गति से फरार हो गए मेरे व मेरे परिवार के घर से बाहर निकलने से पहले ही वह सब मुझे धमकी देकर वहा से निकल जाते है जिससे उक्त कॉलोनी में भी भय का माहोल हे व्याप्त हे

अत श्रीमान थाना प्रभारी महोदय से निवेदन है के उक्त कॉलोनी में जहा सीसीटीवी लगे हे उसकी जांच कर उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाए आपसे यही निवेदन है उक्त घटना को लेकर विधायक मुकेश जी पटेल ने भी अपनी नाराजगी दर्ज करवाई और ठोस कार्यवाही की मांग की

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |