शासकीय कन्या हाई स्कूल में छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गयी
अलीराजपुर दिनाँक 13/09/2022 को राष्ट्रिय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या हाई स्कूल जिला अलीराजपुर में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलीया खिलाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ऐ.पी.सी-कुलदीप सिंह भाटी, जिला टीकाकरण अधिकारी-एल.डी.एस.फुंकवाल,शिशु रोग विशेषज्ञ-डॉ. सचिन पाटीदार, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर-अमित खोड़े, छेत्रिय समन्यव्यक-कपिल मौर्य, शाला प्रभारी-व्यंकटेश मूर्ति द्वारा माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विद्यार्थियों को क्रमिनाशन गोली एल्वेन्डाजोल का सेवन कराया गया
वहीं 16 सितम्बर को मोपप दिवस के दिन छुटे हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी।