वार्ड नंबर 15 मे चंदेरी बंधुओ ने दिखाया दम..जीतने के पश्चात वार्ड वासियो का माना आभार
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर:- नवनिर्वाचित पार्षद रौशनी अज़हर चंदेरी ने वार्ड क्रमांक 15 में भव्य जुलूस निकाल कर वार्ड वासियो के घर घर जा कर उनका आभार माना। वार्डवासियों ने भी उनका हार-फूल मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद दिया | एक बार फिर वार्ड क्रमांक 15 मे चंदेरी बंधु अपना वर्चस्व कायम रखने मे सफल रहे..हालांकि वार्ड 15 की बात करें तों पूर्व मे अज़हर चंदेरी के दादा इसी वार्ड से जीत कर नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके है..नव निर्वाचित पार्षद रौशनी चंदेरी के पति की बात करें तों उनकी बे दाग़ छवि समाजिक कार्यक्रम मे सहभागिता सभी के सुख दुख मे काम आना जनता मे खासा असर रखता है..आपको बता दे के अज़हर चंदेरी अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष है व मंसूरी समाज के सदर रह चुके है और फिलहाल मे कार्यवाहक सदर भी है..साथ है अज़हर चंदेरी पटेल परिवर के खासे चहिते माने जाते है पटेल परिवार भी उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानता है..वही दूसरी और इनके बड़े भाई टी जे चंदेरी का इस जीत महत्वपूर्ण योगदान रहा है युवाओं की पहली पसंद माने जाने वाले टी जे चंदेरी ने पुरे चुनाव मे माहौल अपने पक्ष मे बनाने मे कामयाब रहे है..पिछले चुनाव मे इनके चचेरे भाई इरशाद चंदेरी की पत्नी आयशा चंदेरी ने वंदना सेन को 95 मतों से हरा कर सबको चौका दिया था..श्रीमती रौशनी अज़हर चंदेरी ने बताया कि वार्ड की समस्याओं को दूर करना और वार्ड का विकास कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी | उन्होंने बताया की वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह सदैव तत्पर रहेगे |श्रीमती चंदेरी ने बताया के जनता ने जितने ज्यादा बहुमत से जीता कर मुझे नगर पालिका तक भेजा है मेरी जिम्मेदारी भी उतनी ही ज्यादा वार्ड के लिए बढ़ गयी है.श्रीमती चंदेरी ने विजय होने पर वार्ड के मतदाताओं का तहेदिल से आभार माना है |