पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपक चौहान के घर बोला चोरों ने धावा अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों की हुई है चोरी
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपक चौहान व रमिला दीपक चौहान के घर बीती रात हुई चोरी चोरों ने किया पूरा घर साफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी चोरी मानी जा रही है चौहान परिवार की घर पर मौजूद ना होने के कारण चोरों ने उठाया फायदा मौके पर एस डी ओ पी नीरज नामदेव पहुंच कर जांच में जुटे वहीं पूर्व विधायक माधोसिंह डावर भी दीपक सर के घर पहुंचे वह आकर एस डी ओ पी साहब से चर्चा की साथ ही साथ एक्सपोर्ट कुत्तों की टीम भी मौके पर पहुंची