अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 1400 पेटी अवैध शराब जप्त
अलीराजपुर आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान खण्डवा बड़ौदा मार्ग पर नानपुर टोल टैक्स के समीप करीब 1400 पेटी अवैध शराब भरा हुआ ट्रक MP 09 KD 2168 को जप्त किया मिली जानकारी के अनुसार ट्रक इंदौर से चलकर अलीराजपुर की और आ रहा था जिसको आबकारी की टीम ने चेकिंग के दौरान पूछताछ की तब ड्राइवर के द्वारा परमिट बताया गया जो कि उस रूट का था ही नही माननीय मुख्यमंत्री महोदय के शख्त निर्देश से प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाये जानें पर अलीराजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही को देखते हुए अब आबकारी विभाग भी नीद से जागा है आबकारी के द्वारा गम्भीरता से जांच कर दिनांक 14 अक्टूबर की अल सुबह चैंकिग के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई है। अलीराजपुर जिले के आबकारी के आला अधिकारी की मेहनत से बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पकड़ी गई अवैध शराब के संबंध में जब अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज द्वारा आबकारी डीसी को कोल कर जानकारी लेना चाही मगर कोल अटेंड नहीं किया गया।
खबर लिखे जाने तक ट्रक खाली हो चुका था