Ad 1

नवागत सहायक आयुक्त एवं जिला कमिश्नर स्काउट गाइड का स्काउट गाइड एसोसिएशन ने किया स्वागत

अलीराजपुर:- नवागत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला कमिश्नर स्काउट गाइड एसोसिएशन जिला अलीराजपुर श्री जुवानसिंह डामोर के द्वारा जिले में पदस्थ होने पर स्काउट गाइड टीम के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी गई है,जिसमें सर्वप्रथम श्री हेमंत कुमार सिसोदिया डीओसी द्वारा स्कार्फ वागल से स्वागत किया गया, श्री बद्रीलाल भटोदरा जिला स्काउट सचिव एवं डीओसी,गाइडर श्रीमती जयश्री गहलोत जिला स्काउट सह सचिव, श्री अभय सिंह देवल ब्लॉक् स्काउट सचिव भाबरा,श्री मनोज कुमार चगोड एडवांस स्काउट मास्टर भाबरा, श्री भिकला चौहान स्काउट मास्टर अलीराजपुर,श्रीमती गुलाबी तोमर गाइडर अजन्दा एवं श्रीमती ब्रज कुमार सोनी गाइडर के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी गई है।सहायक आयुक्त महोदय ने स्काउट गाइड को उच्चाईयों पर ले जाने की बात कही है।हेमंत कुमार सिसोदिया ने कहा कि 18 वीं जंबूरी राजस्थान के पाली में जो कि जनवरी माह में होना प्रस्तावित है,जिसमें जिले से 16 स्काउट एवं 16 गाइड तथा दो स्काउट मास्टर एवं दो गाइडर का चयन किया गया है जो जिले के दल को लेकर राजस्थान जाएगा, उसकी तैयारी तीम के द्वारा की जा रही है। सहायक आयुक्त एवं जिला कमिश्नर जे0एस0 डामोर ने 18वीं जंबूरी पाली राजस्थान को लेकर जिले की टीम का चयन होने पर खुशी व्यक्त की ओर कहा कि अच्छे से तैयारी कर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी और बताया गया कि जिले में अधिक से अधिक संस्थाओं को स्काउटिंग विधा से जोड़ने के लिए कैंप एवं सेमिनार आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है,ओर स्काउट टीम को निर्देशित किया गया कि 18वीं जंबूरी पाली राजस्थान में होने वाली है उसकी सारी प्रक्रिया एवं गतिविधि को तत्काल पूर्ण की हेतु स्काउट गाइड से संबंधित सेमिनार और कैंप तत्काल करने के निर्देश भी दिए गए। स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री हेमंत कुमार सिसोदिया डिओसी, बद्रीलाल भटोदरा जिला स्काउट सचिव अलीराजपुर, श्रीमती जय श्री गहलोत डी ओ सी गाइडर जिला स्काउट सह सचिव, श्री अभय सिंह देवल ब्लॉक् सचिव, मनोज चगोड एडवांस स्काउट मास्टर भाबरा, श्री भिकला चौहान स्काउट मास्टर अलीराजपुर,श्रीमती ब्रज कुमार सोनी एवं श्रीमती गुलाबी तोमर गाइडर अलीराजपुर आदि उपस्थित थे।

 

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |