शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की श्रृंखला में 01/11/2022 की रात्रि में महाविद्यालय भवन पर रोशनी की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें संचालक डॉ. मुकेश अजनार ने स्थापना दिवस के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का देश में सबसे पहले क्रियान्वयन, हिंदी में चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत जैसी मध्यप्रदेश की कई उपलब्धियों का उल्लेख किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों कु. ललिता सोलंकी, कु. रंजीला जमरा व इगरिया सोलंकी ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश की स्थापना, ऐतिहासिक, प्राकृतिक, भौगोलिक तथा जनसांख्यकीय विशेषताओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी प्रो. राजेश बारिया ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्रीजी का आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना तभी पूरा हो सकेगा जब हम सब इस ओर प्रयास करेंगे।
शासन द्वारा स्वरोजगार हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ उठाकर युवा आत्मनिर्भर बन सकते है। प्राचार्य महोदय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में मध्यप्रदेश के इतिहास, भाषाई आधार पर पुनर्गठन, विश्वविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं के विकास के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को लगन वा मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश के विकास में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात सभी के द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। आभार व्यक्त प्रो. नीलम पाटीदार ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. सायसिंग अवास्या, प्रो. तबस्सुम कुरैशी, डॉ. गीतांजली वर्मा, प्रो. विशाल देवड़ा, प्रो. कनु बडोले, श्रीमती कविता चौहान, श्री मोहन कुमार डोडवे तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।