Ad 1

जोबट नगर की मुख्य सड़के कैसे सकड़ी गलियो का रूप धारण कर रही है, प्रशासन ले रहा है अभी कुंभकरण की नींद

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
अतिक्रमण हीं अतिक्रमण

जोबट:- अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील और यहां के सबसे बड़े व्यासायिक केंद्र जोबट में अतिक्रमण को लेकर नगरीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है । यहां मुख्य मार्ग अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है साथ ही अतिक्रमण के चलते कई गलियां विलुप्त हो चुकी है साथ ही कई गलियों में पक्के अवेध निर्माण कर उन गलियों को बंद करने का षड्यंत्र जोरों से चल रहा है । लेकिन नगरीय प्रशासन इस और ध्यान देने की बजाय मूकदर्शक बना बैठा है । एक समय था जब लोग पूरे जिले में जोबट की बसाहट और यहां के चौड़े मार्ग को लेकर तारीफे करते नही थकते थे । और यहां के हर मार्ग से चार पहिया वाहन निकलने में किसी को संकोच नहीं रहता था क्योंकि उनको मालूम था की जोबट के मार्ग और यहां की बसाहट इतनी अच्छी है की कही से भी गाड़ी को निकाल सकते है । साथ ही पिछले कुछ वर्षो पहले तक तो यहां के मुख्य गांधी चौक से पूरी बस गुजर जाती थी लेकिन आज यह स्थिति है की छोटे छोटे चार पहिया वाहनों को निकालने में भी बड़ी मशक्कत करना पड़ती है और अगर आमने सामने वाहन आ जाए तो जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और बड़ी मुश्किल से वाहन चालक यहां से वाहन निकालते है । और स्थानीय हाट बाजार के दिन तो यहां से वाहन निकालना मतलब किसी जंग को जीतने के बराबर माना जाता है । और दो पहिया वाहन निकालने में भी परेशानी होती है ।

 

यह स्थिति क्यों बनी इसके पीछे प्रशासन का अतिक्रमण के प्रति सुस्त रवैया कह सकते है क्योंकि सब मालूम होते हुए भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ।

मुख्य मार्ग एमजी रोड श्री कृष्ण मंदिर से लेकर शिव मार्ग, लक्ष्मीगंज, सुभाष मार्ग, जवाहर मार्ग, हनुमान गंज मेन रोड, तिलक मार्ग आदि जगह दुकानदारों द्वारा रोड पर दुकानें लगाकर मार्ग को संकुचित कर दिया जाता है साथ ही रोड पर दो पहिया और चार पहिया वाहन बेतरतीब जहां तहां खड़े कर दिए जाते है और ठेलागाड़ी पर व्यापार करने वाले दुकानदार ठेलागाड़ी लगाकर आधे रोड को घेर लेते है जिसके चलते यहां वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । और कई बार इमरजेंसी वाहनों को निकालने में भी फजीहत होती है ।

 

साथ ही यहां कुछ लोगो के मन में यह धारणा बन गई है की दुकान जितनी अधिक रोड पर होगी उतना ग्राहक आकर्षित होगा इसलिए यहां दुकानें लगाकर रोड कवर करके व्यापार करने की मानों होड़ लगी है । लेकिन इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है । नगरीय प्रशासन को चाहिए की दुकानदारों के लिए एक लक्ष्मण रेखा तय कर दे ताकि सभी दुकानदारों के लिए एक जैसे नियम भी लागू हो जाए साथ ही आमजन को भी असुविधा न हो ।

इनका कहना है

नगर के मुख्य मार्गों में हो रहे अतिक्रमण को लेकर हमारे द्वारा कई बार समझाइश दी गई लेकिन लोगो ने कोई जागरूकता नही दिखाई इसलिए एसडीएम सर से बात करके और पुलिस टीम के साथ हमारे द्वारा जल्द ही अतिक्रमण मुहिम चलाकर इस ओर कार्यवाही की जाएगी और जो लोग बेतरतीब इधर उधर वाहन खड़े कर देते है उनपर भी कार्यवाही की जाएगी ।

आरती खेडेकर
सीएमओ नगर परिषद जोबट

लोगों को समझना चाहिए की अतिमक्रण के कारण हमारे नगर की फिजा खराब हो रही है आए दिन यहां यातायात प्रभावित होता है जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । प्रशासन को इस ओर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।

योगेंद्र श्रीवास्तव
सामाजिक कार्यकर्ता

मुख्य मार्गो में अतिक्रमण की वजह से आम नागरिकों का यहां से निकलना दुभर हो गया है इस संबंध में समिति की ओर से कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला प्रशासन को इसका कोई स्थाई हल निकालना चाहिए ताकि आमजनों को राहत मिल सके ।

सुभाशचंद्र वाणी
अध्यक्ष वरिष्ठजन कल्याण समिति जोबट

अतिक्रमण के कारण जोबट नगर की फिजा खराब हो रही है इस पर सभी व्यापारियों को स्वयं आत्मचिंतन करना चाहिए को और नगर परिषद को एक लक्ष्मण रेखा तय करके सभी व्यापारियों और दुकानदारों को समझाइश देना चाहिए फिर भी यदि समस्या का हल नहीं निकले तो दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए ।

गजेंद्र राठौड़ सामाजिक कार्यकर्ता

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |