Ad 1

वरिष्ठ जन कल्याणम समिति की बैठक संपन्न हुई

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

स्थानीय सिद्धिविनायक गणेश मंदिर परिसर में वरिष्ठ जन कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा वाणी के द्वारा आ य वय का ब्य वरा प्रस्तुत किया गया साथ ही विगत दिनों में किए गए कार्य वृक्षारोपण वृक्षारोपण का बोर्ड स्वास्थ्य शिविर संबंधी चर्चा की गई विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री जीके जोबट प्रवास के दौरान ज्ञापन में तीन मांगे कृष्ण मंदिर से तहसील तक रोड दुरुस्ती नदी की सफाई गार्ड निकालना नवनिर्मित पुल से लेकर मुक्तिधाम तक आरसीसी रोड बनाना संबंधी चर्चा की गई जिसमें रोड दुरुस्ती का कार्य प्रारंभ हो गया है उपस्थित सदस्यों ने बताया कि भविष्य में कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा सहमति लेकर ज्ञापन एवं मांग की जावे डॉ शिवनारायण सक्सेना ने कहा कि समिति नियमित गतिविधि करती रहे ताकि संस्था की सक्रियता बनी रहे बैठक में नव वर्ष में वार्षिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया आगामी बैठक 19 दिसंबर को शहीद चंद्रशेखर आजाद वाचनालय में रखी गई है बैठक में सहयोग राशि प्राप्त करने संबंधी समिति भी बनाई गई बैठक में भूपेंद्र सिंह भदोरिया मगन सिंह डावर डॉक्टर शिव नारायण सक्सेना सुखदेव राठौड़ जगदीश राठौड़ अर्जुन वर्मा सुरेश चंद्र दुबे मांगीलाल डावर शिवराम वर्मा पीसी राठौड़ संतोष जैन वे सता जी इकबाल भाई बोहरा उपस्थित रहे संचालन शिवराम वर्मा ने किया आभार भूपेंद्र सिंह भदोरिया ने व्यक्त किया

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |