श्री सम्मेद शिखर महातीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में अलीराजपुर जिला जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया
अलीराजपुर पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के विरोध में अलीराजपुर जिला जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग की गई 24 तीर्थंकर भगवान मैं से 20 तीर्थंकर भगवान की निर्माण भूमि पर झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाने का नोटिफिकेशन जारी करना सरकार का और अलोकतांत्रिक कदम है इस शिखर की एक-एक इंच भूमि पवित्र है शिखरजी जेनों का सबसे बड़ा तीर्थ है जहां पर जैन धर्म का प्रत्येक धर्मावलंबी जीवन में एक बार आवश्यक रूप से यात्रा करता है भारत अनादि काल से तीर्थों एवं ऋषि-मुनियों की भूमि है तीर्थ में पूजा अर्चना कर व्यक्ति पापों का छय करता है पर्यटन स्थल बन जाने पर पाप से मुक्ति तो दूर कर्म बंधन बनना चालू हो जाएंगे अतः संपूर्ण भारतवर्ष में जैन समाज द्वारा झारखंड सरकार के इस फैसले के विरोध में बंद का आह्वान किया गया अखिल भारतीय सुधर्मा वह तपाक अच्छी है
अखिल भारतीय सोधर्म वृहदतपागछिय त्रिस्तुति श्री संघ जिला अलीराजपुर के तत्वाधान में जोबट, चंद्रशेखर आजाद नगर ,उदयगढ़,बोरी, खट्टाली, नानपुर एवं अलीराजपुर के प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर तुरंत झारखंड सरकार इस अधिसूचना को वापस लेने की मांग करी ज्ञापन का वाचन त्रिस्तुति श्री संघ के जिला प्रमुख अनिष जैन ने किया ज्ञापन में जिला संगठन मंत्री नीलेश जैन प्रदेश सहमंत्री मनीष जैन चंद्रशेखर आजाद नगर शैलेंद्र जैन, उत्पल जैन, जोबट से श्री प्रदीप डूंगरवाल ,महेंद्र जैन, अशोक जैन, सुरेश जैन, सुभाष जैन खट्टाली से मुकेश मेहता शुभम मेहता, अभय जैन, मुकेश जैन, राजेंद्र जैन,नानपुर से पप्पू जैन अलीराजपुर नगर से ललित जैन, अजय जैन ,नितिन जैन, सपन जैन, शैलेश जैन, नितेश कोठारी आदि उपस्थित थे