महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट ने चलाया विशेष सफाई अभियान
बुरहानपुर:- अहिंसा के पुजारी परम पूज्य महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बुरहानपुर के दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट ने एमा गिर्द बुरहानपुर के सरपंच अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में और दरगाह हकीमी ट्रस्ट बुरहानपुर के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी की निगरानी में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया है। जानकारी देते हुए समाज के प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज हालीनेस सैयदना डॉक्टर मुफद्दल हुसैन साहब(TUS) की ओर से समाज को समय-समय पर मार्गदर्शन एवं निर्देश देकर साफ सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के संदेश दिए जाते हैं,
जिस का कड़ाई से पालन शहर आमिर की सदारत में बुरहानपुर में भी किया जाता है और समाज सेवा के साथ-साथ समय-समय पर स्वच्छता मुहिम चलाई जाती है। आज इसी क्रम में पूज्य महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष साफ सफाई अभियान दरगाह हकीमी ट्रस्ट बुरहानपुर की ओर से चलाया गया और साफ सफाई की गई इस अवसर पर सरपंच अब्दुल शाहिद दरगाह हकीमी बुरहानपुर के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी भाई मुर्तुजा भाई और तैयब भाई ओम भाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे और कचरा अभियान को सफल बनाया।