Ad 1

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई है

जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻

पहले दिन हिंदी विषय का पर्चा हुआ सरल प्रश्न-पत्र देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

परीक्षा में 279 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें बालकों की संख्या 201 तथा बालिकाओं की 78 रही। किसी भी केंद्र पर नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है।

अलीराजपुर जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 32 केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा ली गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब अब तक 34 केंद्र बनाए जा रहे थे लेकिन इस वर्ष जिला शिक्षा विभाग के द्वारा दो केंद्रों की कटौती कर 32 केंद्र बनाए गए। जिले की शालाओं में 6430 विद्यार्थी दर्ज हैं। इनमें से 6151 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। 279 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में किसी भी केंद्र पर नकल का कोई प्रकरण नहीं बना है। केंद्रों पर जिला स्तरीय उड़दस्ते द्वारा भी औचक निरीक्षण किया गया। हालांकि कहीं से कोई शिकायत सामने नहीं आई है।

आंकड़ों में कक्षा 10वीं का पहला पर्चा

जिले में परीक्षा केंद्र 32

कुल दर्ज विद्यार्थी 6430

पर्चे में उपस्थित रहे 6151

अनुपस्थित रहे 279

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |