आदिमजाति उप परियोजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
7869717495
अलीराजपुर:- अखिल भारतीय समन्यवयित ज्वार सुधार परियोजना- इंदौर द्वारा दिनांक 24/3/2023 को आदिमजाति उप परियोजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र , अलीराजपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में डॉ.बी बी.कुशवाहा सस्य वैज्ञानिक ने ज्वार की उन्नत खेती की जानकारी किसानो को दी. पौध प्रजनक डॉ. उषा सक्सेना ने ज्वार में किस्म सुधार एवं उन्नत किस्मो से किसानो को अवगत कराया . साथ ही मिलेटस (श्री अन्न) का पोषक महत्तव एवं इनके मूल्य संवर्धन एवं खाद चेन में मिलेटस को किस तरह जोड़ा जा सकता है
इसकी जानकारी डॉ.निशा सप्रे ने किसानो को दी .उपरोक्त कार्यक्रम में किसानो को मध्यप्रदेश में उगाये जाने वाले प्रमुख मिलेटस जैसे ज्वार , बाजरा , रागी कुटकी , चीना एवं कंगनी के बीज , नेनो यूरिया एवं सिचाई के लिए झारे का वितरण किया गया.उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंचलिक कृषि अनुसन्धान केंद्र झाबुआ के सहायक अनुसन्धान सेवाएं एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख , कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के डॉ. इंद्रजीत सिंह तोमर जी की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही. श्री एस.एस.चौहान , जिला उपसंचालक कृषि .श्री सोलंकी ,जिला उपसंचालक पशुपालन.श्री दादू मौर्य पी.डी .आत्मा परियोजना, कृषि उद्यानिकी विभाग के श्री पंकज वरपा.एस. एच.डी औ श्री झाड़ियां ,एस. एच.डी औ श्री चौहान.डी एस.सी. संस्था से श्री नकुल पाटीदार जी की उपस्थिति सराहनीय रही.उपरोक्त कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम ज्वार परियोजना परियोजना- इंदौर की प्रभारी डॉ.निशा सप्रे के माग्रदर्शन में ,डॉ.राकेश कुमार यादव , वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख , कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के विशेष सहयोग से सम्पादित किया गया. कार्यक्रम सञ्चालन डॉ.राकेश कुमार यादव ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में के .वि. के. में कार्यरत श्री ऍम के बेनल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया.