Ad 1

उप स्वास्थ्य केन्द्र देलवानी खुद वेन्टीलेटर पर मुल भुत सुविधाओ से वंचित

जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर वैसे तो सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जी हां हम बात कर रहे हैं अलीराजपुर जिले की सोन्डवा विकास खंड के ग्राम देलवानी में एक वर्ष पहले ही नवीन भवन बनकर सुपर्द किए गये उप स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बदतर हो गयी है ना ही लाईट की सुविधा है ना ही पानी की न ही उप स्वास्थ्य केन्द्र में बने टोयलेट के दरवाजे व नल लगे हैं फिर भी संबंधित इन्जिनियर द्वारा जैसे तैसे बने भवन को सुपुर्द कर दिया बोरिंग हुआ है मगर पानी की मोटर भी नहीं लगी है कमीशन खोरी और भष्टाचार में वेसे भी अलीराजपुर जिला सबसे आगे हैं यही कारण है कि आज भी स्वास्थ्य सेवाएं लचर है हो भी कैसे नहीं जब खुद स्वास्थ्य अधिकारी भष्टाचार में लिप्त हो सवाल यह उठता है कि जब भवन कम्पलीट नहीं हुआ तो केसे सुपरुदगी लि

महिला नर्स भी नहीं है मोजुद

यदि हम स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर कहीं महिनो से महिला नर्स मोजुद नहीं है ग्रामीणो का कहना है एन सी महिला गर्भवती महिलाओं को टिका लगाना जांच आदि सुविधाएं समय पर नहीं मिलने से ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है महिला नर्स तो है पर 6 माह के प्रस्तुती अवकाश पर हैं जिसके कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है मगर जिम्मेदार अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के कान पर जु तक नहीं रेंगती

हमारे गांव के स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बदतर हो गयी है सुविधा के नाम पर जीरो है नया भवन तो है पर सुविधाएं कुछ नही हमने जब इंजिनियर व ठेकेदार से बात करना चाही तो पल्ला झाड़ते नजर आए आदिवासीयो के हक पर ठेकेदार व इन्जिनियर सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा डाका डाला जा रहे।

सुरेश देलवानी सरपंच पुत्र देलवानी

हमारे द्वारा उक्त भवन में पंखे नल लाईट , पानी का पम्प सभी लगाकर दिया था और भवन 2017 बनाकर सुपर्द करदिया था अब भवन को 2021-22 में काम में लिया पड़े पड़े भवन की हालत खराब हो गयी और सामान चोरी हो गया इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है। फिर भी क्या हो सकता है हम देखते हैं।

रवि कनेश इंजिनियर उप स्वास्थ्य केन्द्र देलवानी

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |