अनिता नागर सिंग चौहान द्वारा ग्राम देलवानी में शायकल वितरण की गयी
अनिता नागर सिंग चौहान द्वारा ग्राम देलवानी में सायकिल वितरण की गयी
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर/देलवानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देलवानी में साइकिल वितरण की गई जिसमें माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान के हाथों छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने व अच्छी शिक्षा हासिल करने के उद्देश्य से साइकिल वितरण की गयी वहीं अनिता नागर सिंह चौहान द्वारा छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर समझाइस दि गयी एवं वहीं इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल रावत, स्कूल प्राचार्य कालु सिंह ग्वाले, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयडिया, गुनेरि सरपंच जगत कालुसिंह रावत, ग्राम पंचायत देलवानी सरपंच अभय सिंह चौहान, एवं सुरेश अभय चौहान, फड़तला पूर्व सरपंच राकेश सोलंकी, उपस्थित रहे।