मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने में यूथ कांग्रेस ने की आतिशबाजी
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
असत्य पर सत्य की जीत हुई’, फिर संसद में लौटेंगे राहुल, लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव
अलीराजपुर-मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के बाद आलीराजपुर जिले में आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न ।युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में टॉकीज चौराहा पर आतिशबाजी मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।युवा कांग्रेस के श्री मंडलोई ने कहा कि असत्य पर सत्य कि जीत हुई।कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया है. राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन के लिए भी कई मायनों में अहम हे उक्त कार्यकर्म में समाज सेवी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई जाहिर मुग़ल प्रदेश सचिव सोनू चंदेरी पार्षद,मनिष चौहान जिलाध्यक्ष आईटी सेल,कमलेश पचाया ब्लॉक अध्यक्ष धनसिंह चौहान मंडलम अध्यक्ष गिलदार चौहान मावडा पार्षद करमसिह मडलोय मुकेश अखाडिया पिंटू पटेल,,पिंटू सेन,रोशन सलमान मकरानी बोबी चौहान प्रवीण चौहान।