मणिपुर की घटना को लेकर आदिवासी समाज ने अलीराजपुर में निकाला कैंडल मार्च।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
मणिपुर में हुई मानव जाति को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में आदिवासी समाज ने टंट्या भील चौराहा से मुख्य मार्ग हों कर बस स्टैंड पहुचे शनिवार शाम 7 बजे कैंडल मार्च करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और दोषियों को सजा देने की मांग की। इस मौके पर आदिवासी समाज के लोगो ने कहा मणिपुर में हुई शर्मसार घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
यह केंद्र सरकार की नालायकी है जो अपने राज्य की एक सरकार को बचाने के लिए मौन बैठी है। वह बेहद निंदनीय है। आदिवासी समाज के लोगो ने कहा कि जिस देश की राष्ट्रपति महिला हो, उस देश में यदि महिलाओं के साथ इस तरह हो रहा है तो यह बहुत ही शर्मनाक है और विदेशों में भी इस घटना को लेकर देश की किरकिरी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मणिपुर की राज्य सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही जिन लोगों ने देश को शर्मसार किया है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।