सेजावाडा की धरती पर होगा जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक कार्यक्रम  

सेजावाडा की धरती पर होगा जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक कार्यक्रम  
मालिक टंट्या भील की मूर्ति होगी स्थापित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर
 
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

आलीराजपुर ÷ विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज का ऐतिहासिक कार्यक्रम आजाद नगर की ग्राम पंचायत सेजावाडा मे आयोजित किया जाएगा जहा मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जायेगी कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेजावाडा के बस स्टेंड पर आदिवासी समाज के महानायक मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी उसके बाद आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे आलीराजपुर आजादनगर जोबट आम्बुआ उदयगढ खट्टाली कट्ठीवाडा सोण्डवा उमराली नानपूर सहित पूरे जिले के आदिवासी समाज के महिला पुरूष शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान 

भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने सेजावाडा मे इस ऐतिहसिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज से आह्वान करते,हूए कहा के कल सेजावाडा मे विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे आदिवासी वेशभूषा मे कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

कार्यक्रम को आदिवासी समाज के मूख्य वक्ता करेगे सम्बोधित 

वही भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कार्यक्रम को लेकर बताया की विश्व आदिवासी दिवस पर सेजावाडा मे पूरे आलीराजपुर जिले का मूख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम को आदिवासी समाज के मूख्य वक्ता समाज को सम्बोधित करेंगे वही कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारीया पूरी हो चुकी है सेजावाडा मे आदिवासी समाज के गौरव महान क्रांतिकारी वीर टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसके बाद स्कूल ग्राउंड पर आदिवासी समाज का विश्व आदिवासी दिवस जिले का मुख्य कार्य क्रम आयोजित किया जाएगा जहा पर आदिवासी समाज के गायक कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। सभी आदिवासी समाज के लोगो से अपील है की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |