Ad 1

युवा विकसित भारत की थीम पर महाविद्यालय में कार्यषाला का आयोजन हुआ

युवा विकसित भारत की थीम पर महाविद्यालय में कार्यषाला का आयोजन हुआ

जिला ब्यूरो इरशाद मंसुरी

समाजकार्य विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर, दिनांक 12.08.2023 शनिवार को

विकसित युवा विकसित भारत की थीम पर महाविद्यालय में कार्यषाला का आयोजन

(समाजकार्य विभाग एवं जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस सोसायटी का संयुक्त आयोजन)

स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में विकसित युवा विकसित भारत की थीम पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। समाजकार्य विभाग, मेें पदस्थ अतिथि विद्वान अमित गढ़ेवाल ने बताया कि जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस सोसायटी एवं समाजकार्य विभाग द्वारा विकसित युवा विकसि भारत की थीम पर आधारित युवा दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को हस्तगत हस्तक्षेप परियोजना के माध्यम से एच.आई.व्ही. एड्स संबधी जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। युवा विद्यार्थी एवं अन्य संवेषनषील समूहों के संबंध में बात करते हुए संस्था के प्रतिनिधि सलाहकार प्रीति पवार ने विद्यार्थियों को एचआईव्ही वायरस के संक्रमण और बचाव संबधी चर्चा की। एमएनडी यष राठौर ने कार्यषाला के आयोजन एवं युवाओं के लिए इस आयोजन के महत्व के बारे में बात की। अमित गढ़ेवाल ने कहा कि युवा वर्ग एचआईव्ही के संक्रमण के लिए बेहद संवेदनषील होता है। उन्हे बहुत अधिक सलाह और समझ की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि अधिकांष लोग एचआईव्ही जाँच से डरते हैं कि उनकी निजता भंग हो सकती है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को कम से एक बार रक्तदान अवष्य करना चाहिए। इससे रक्तदान पूर्व एचआईव्ही संबंधी जाँच निःषुल्क हो जाती है। हर बार रक्त और रक्त संबंधी उत्पादों के इस्तेमाल के समय विषेष सावधानी बरती जानी चाहिए। गर्भावस्था के पूर्व महिला की जाँच आवष्यक है। संक्रमण की स्थिति में भी गर्भस्थ षिषु को संक्रमण से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में अनिता सोलंकी ओआरडब्ल्यु, हितेषा बघेल ओआरडब्ल्यु, सोनू पिपलाज पियर एजुकेटर, डाॅ. सीताराम गोले, डाॅ. विनिता भालसे, प्रो. प्रकाष वास्कले एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |