नगर में दो अलग अलग जगह पर अर्थदंड की कार्यवाही
सोरवा रोड स्थित पोल्ट्री संचालक पर 10 हजार का अर्थदंड
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद किराना दुकान संचालन पर 5 हजार रू. का अर्थदंड की कार्यवाही
अलीराजपुर– कोरोना कर्फ्यू के बावजूद सोरवा रोड अलीराजपुर स्थित पोल्ट्री फार्म संचालक भीड लगाकर पोल्ट्री दुकान संचालित कर रहा था। तहसीलदार श्री केएल तिलवारे, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी श्री दिनेश सोलंकी सहित पुलिस और राजस्व अमले की टीम ने पोल्ट्री फार्म पहुंचकर देखा तो वहां पोल्ट्री संचालक भीड लगाकर दुकान संचालन कर रहा था। इस पर संबंधित पर 10 हजार रूपये की अर्थदंड की कार्रवाई की गई।
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद किराना दुकान संचालन पर 5 हजार रू. का अर्थदंड
अलीराजपुर, कोरोना कर्फ्यू के बावजूद फतेह क्लब रोड अलीराजपुर में किराना दुकान संचालन करने पर संबंधित दुकान संचालक पर पांच हजार रूपये के अर्थदंड की कार्रवाई गई। उक्त कार्रवाई तहसीलदार श्री केएल तिलवारे, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी श्री दिनेश सोलंकी सहित पुलिस और राजस्व अमले ने की।