Ad2
Banner1

चिलचिलाती धूप और लू के थपेडों के बीच चैक पोस्टों पर अपने दायित्व को निभा रहे कोरोना वारियर्स 

प्रत्येक आने-जाने वाले की थर्मल स्क्रीन कर कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दे रहे 

अलीराजपुर- चिलचिलाती धूप और गर्म लू के थपेडों के बीच जिले की विभिन्न चैक पोस्टों पर तैनात कोरोना वारियर्स जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे है। उक्त चैक पोस्टों पर तैनात कर्मचारी प्रत्येक आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, संबंधित व्यक्ति की टै्रवल हिस्ट्री सहित अन्य जानकारी ले रहे है ताकि उक्त व्यक्ति के माध्यम से कोरोना संक्रमण जिले में प्रसारित ना हो पाए। इस कार्य में लगे कर्मचारी पूरी मुतैदी के साथ अपने दायित्व को निभा रहे है। उक्त चैक पोस्टों पर प्रत्येक आने-जाने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की जाकर यदि कोई व्यक्ति कोरोना संभावित लक्षण वाला पाया जाता है तो उसका कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशन में जिले की सीमा के प्रवेश मार्गों सेजावाडा, भाडाखापड, छकलता सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग टीमें जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, आयुष, पुलिस, शिक्षा विभाग का मैदानी अमला तैनात किया गया है। साथ ही उक्त टीम में सम्मिलित सदस्य आने-जाने वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देकर भी जागरूक कर रहे है। चैक पोस्ट पर बगैर मास्क तथा सोल डिस्टेन्सींग का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

चैक पोस्ट पर तैनात डॉ. जितेन्द्र मुजाल्दा, डॉ. जितेन्द्र मोरी, श्री मनोहर वाणी सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने बताया हमारा प्रयास है कि जिले में आने वाले व्यक्तियों के माध्यम से कोरोना का संक्रमण का प्रसार नहीं हो। इसके लिए हम लोगों को समझाइा देने के साथ-साथ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के लिए भी जागरूक कर रहे है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |