Ad 1

चिलचिलाती धूप और लू के थपेडों के बीच चैक पोस्टों पर अपने दायित्व को निभा रहे कोरोना वारियर्स 

प्रत्येक आने-जाने वाले की थर्मल स्क्रीन कर कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दे रहे 

अलीराजपुर- चिलचिलाती धूप और गर्म लू के थपेडों के बीच जिले की विभिन्न चैक पोस्टों पर तैनात कोरोना वारियर्स जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे है। उक्त चैक पोस्टों पर तैनात कर्मचारी प्रत्येक आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, संबंधित व्यक्ति की टै्रवल हिस्ट्री सहित अन्य जानकारी ले रहे है ताकि उक्त व्यक्ति के माध्यम से कोरोना संक्रमण जिले में प्रसारित ना हो पाए। इस कार्य में लगे कर्मचारी पूरी मुतैदी के साथ अपने दायित्व को निभा रहे है। उक्त चैक पोस्टों पर प्रत्येक आने-जाने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की जाकर यदि कोई व्यक्ति कोरोना संभावित लक्षण वाला पाया जाता है तो उसका कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशन में जिले की सीमा के प्रवेश मार्गों सेजावाडा, भाडाखापड, छकलता सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग टीमें जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, आयुष, पुलिस, शिक्षा विभाग का मैदानी अमला तैनात किया गया है। साथ ही उक्त टीम में सम्मिलित सदस्य आने-जाने वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देकर भी जागरूक कर रहे है। चैक पोस्ट पर बगैर मास्क तथा सोल डिस्टेन्सींग का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

चैक पोस्ट पर तैनात डॉ. जितेन्द्र मुजाल्दा, डॉ. जितेन्द्र मोरी, श्री मनोहर वाणी सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने बताया हमारा प्रयास है कि जिले में आने वाले व्यक्तियों के माध्यम से कोरोना का संक्रमण का प्रसार नहीं हो। इसके लिए हम लोगों को समझाइा देने के साथ-साथ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के लिए भी जागरूक कर रहे है।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |