निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया  

निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया  

अतहर रिजवी की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कट्ठीवाड़ा अस्पताल परिसर में माननीय प्रधानमंत्री महोदय की जनस्वास्थ्य से जुडी महत्वकाक्षी योजना प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान भवः निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया उक्त स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने, आभा हेल्थ आई डी बनाने के साथ साथ धीरज अस्पताल बड़ौदा (गुजरात) के चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपस्थित होकर क्षेत्र के ग्रामवासीयो को विभिन्न जटील बिमारीयो का परिक्षण कर उपचार प्रदान किया। उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में खबर लिखे जाने तक 327 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार प्रदान किया गया। इसके साथ ग्रामीणो का आगमन निरंतर जारी था। साथ ही प्राथमिक उपचार उपरांत उच्च जॉच / उपचार हेतु चिन्हांकित मरीजों को आगामी दिनांक- 05.10.2023 गुरूवार को धीरज अस्पताल बड़ौदा द्वारा निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाकर पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री भदु जी पचाया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील जी कनेश, स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधी श्री गोविन्दा जी गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जनरल भाई चौहान, श्री आशीष जी गुप्ता, जिला भाजपा मंत्री श्री प्रवीण जी चौहान, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री विजय जी बामनिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री जयराज जी जादव एवं विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कैलाश कल्याणे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयदीप जमींदार, डॉ० गीत वर्मा, डॉ० दीपक पटेल एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उक्त जानकारी विभाग मिडिया प्रभारी श्री आतिश भगोरे, बी.ई.ई. द्वारा प्रदान की गई।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |