Ad 1

तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण सम्पन्न, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एवं जनजाति कार्य विभाग का संयुक्त संयुक्त आयोजन  

तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण सम्पन्न, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एवं जनजाति कार्य विभाग का संयुक्त संयुक्त आयोजन  
जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

जोबट:- जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन, मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आवासीय एवं गैर-आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में चार वर्षीय जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम “सक्षम” के माध्यम से 21वी. सदी के जीवन कौशलों को विकसित करने के लिए किया जा रहा है, ताकि वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके । रोजगारपरक कौशल शिक्षा के माध्यम से युवा किशोरों को रोजगार प्राप्ति के लिए तैयार किया जा सके। स्थानीय बीईओ सभाकक्ष में आयोजित तीन दिवसीय सक्षम प्रशिक्षण में 40 माध्यमिक शिक्षको का प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह डाबर ने यह बात कही।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा पर गतिविधि आधारित शिक्षा, अनुभवात्मक सीख, संवाद, समानुभूति स्व जागरूकता जैसे जीवन कौशलों विषयों पर केन्द्रित था । प्रशिक्षकों ने विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों को दी जाने सीखो के बारे में जानकारी दी। प्रायोगिक और सैद्धांतिक पहलुओं के माध्यम से प्रशिक्षण में शिक्षकों को गुर सिखाऐ गये ताकि वह अपनी शालाओं में बच्चों को व्यवहार परिवर्तन के साथ अन्य गुण भी विकसित कर सके । फाउंडेशन की विकासखंड प्रबंधक पूजा मालवीया , मास्टर ट्रेनर फिरोज खान, अजय डावर, अशोक राठौर द्वारा प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में जनजातीय कार्य विभाग एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी प्रवीण प्रजापत एवं अमले का भी सराहनीय सहयोग रहा।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |