श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जोबट सब जेल में हुए भव्य आयोजन
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जोबट सब जेल में हुए भव्य आयोजन
बंदिंयो के साथ जेल अधीक्षक ने मांदल की थाप पर किया नृत्य
जुबेर निजामी/ आदील मकरानी
अलीराजपुर। सोमवार को आयोध्या में श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सब जेल जोबट पर बंदियों एवं जेल स्टॉफ के द्वारा सम्पूर्ण जेल को सजाया गया। साथ ही जेल में प्रात: काल से ही राम भजन किर्तन आदि बंदियों द्वारा किये गये। जोबट जेल में सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम भी जेल अधीक्षक सुश्री उज्वला वाघमारे द्वारा करवाया गया । अयोध्या में हो रहे श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पदेन जेल अधीक्षक विरेन्द्रसिंह बघेल एवं सहायक जेल अधीक्षक सुश्री उज्वला वाघमारे की उपस्थिति में बंदियों एवं स्टॉफ द्वारा देखा गया । तत्पश्चात पदेन जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों एवं स्टॉफ को प्रसादी मे लड्डु वितरित किये गयें। इसके बाद सभी बंदियों एवं जेल स्टॉफ द्वारा हर्ष व उल्लास के साथ मांदल पर नृत्य भी किया गया ।जेल पर बंदियों हेतु भण्डारे के कार्यक्रम को आयोजन भी किया गया। बंदियों के द्वारा संध्या काल में सम्पर्ण जेल को दीपो से सजाया गया ।
जेल भवन एवं जेल परिसर में स्थित मंदिर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई एवं प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को राममय बनाने में उज्वला वाघमारे सहायक जेल अधीक्षक, रमेशचन्द्र खन्ना प्र.मु.प्र. एवं सम्पर्ण जेल स्टॉफ का योगदान सराहननीय रहा ।