अनियंत्रित हो कर खेत में जा घुसी बाइक, 108 की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया उपचार जारी
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक-09/07/2024 को ग्राम सेज गांव में शेजगांव मोड पर बाइक पर से अपना नियंत्रण खो दिया। बाइक सीधे खेत में जा घुसी जिसमें तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है साथ ही पैर की हड्डी टूट गई । अन्य दो व्यक्ति घायल हो गए पेशेंट नूर्खा मंडलोई पिता वाल सिंह उम्र 50 साल ल, दूसरा पेशेंट साजन डावर पिता भुरू उम्र 40 साल, तीसरा पेशेंट दसरी डावर पति साजन उम्र 35 साल, तीनों पेशेंट ग्राम सेजगांव के रहने वाले हैं। तीनों पेशेंट को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नागपुर छोड़ा गया
यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद अलीराजपुर रेफर कर दिया गया। 108 एम्बुलेंस थाना सोंडवा में कार्यरत एमटी मनोज मालवीय और पायलट धर्मेंद्र कनेश ने घायलों को उपचार करते हुए अस्पताल छोड़ गया जिसमें एक मरीज को गंभीर चोट आई है उनके पैर की हड्डी फैक्चर हो गई है। यह हादसा करीब 6:30 बजे शाम को हुआ।